वाराणसी में लहराया पाकिस्तानी झंडा, हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए, भारी तनाव

 

  • पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जंसा थाने इलाके में बिजली के पोल पर पाकिस्तानी झंडा लहराया गया. इसके बाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित माहौल पर कंट्रोल कर लिया है. पुलिस को देखकर लोग अपने घरों से फरार हो गए.

  • जंसा थाना इलाके में नट बस्ती के लोगों ने बिजली के खंभे पर पाकिस्तान का झंडा लहराया.

    वाराणसी. रामेश्वर-जंसा थाना इलाके के कतवारू पुर गांव में नट बस्ती के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को गांव में बिजली के पोल पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया. अज्ञात लोगों की भीड़ ने पाकिस्तानी झंडा लहराकर हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इतना ही नहीं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने झंडा उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार कतवारूपुर गांव में विशेष समुदाय ने देर रात पड़ोसी देश पाकिस्तान का झंडा लहरा दिया था.

    भीखमपुर गांव के रहने वाले अजय सिंह, सीरीहीरा गांव के रहने वाले मोहन सेठ और ऊपरवार गांव के रहने वाले प्रभाकर सिंह अपने रिश्तेदार को देखने के लिए गोराई स्थित साईं नर्सिंग होम जा रहे थे. इन लोगों का कहना है जब वह नट बस्ती से गुजर रहे थे तो बिजली के खंबे पर पाकिस्तानी झंडा लगाया जा रहा था और वहां दर्जनों लोग इकठ्ठा थे. यह देखकर वह भी रुक गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आंखों-देखा हाल बताते हुए कहा कि नट बस्ती के लोग हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. 

  • हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारों से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद एसआई अलगू यादव फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने पाकिस्तान का झंडा उतरवाकर कब्जे में ले लिया.