बच्चे और स्कूल बनेंगे 'लखपति', ये है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

 

  • बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल और फिटनेस में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र को पुरस्कार में लाखों रुपये जीतने का मौका मिलेगा. साथ ही छात्र द्वारा जीती गई राशि का दस गुणा उसके स्कूल को दिया जाएगा.


  •  स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है. इसके लिए फिट इंडिया मिशन के तहत केंद्र सरकार स्कूली बच्चों को खेल प्रतियोगिता के जरिए लखपति बनने का मौका दे रही है. बच्चों में खेल के प्रति रुझान और फिटनेस को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए उद्देश्य से सरकार की ओर से फिट इंडिया क्विज-2021 की शुरुआत की जा रही है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 सितंबर तक पंजीकरण कराना होगा. इसमें निजी व सरकारी किसी भी स्कूल से बच्चे भाग ले सकते हैं. क्विज की कुल पुरस्कार राशि 3.25 करोड़ रखी गई है.

    खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता के जीतने पर बच्चों के साथ उनके स्कूल को भी लखपति बनने का मौका मिलेगा. विभिन्न स्तर पर विजेता बच्चों की जीती गई राशि से दस गुणा अधिक राशि बच्चे के स्कूल को दी जाएगी. अगर बच्चे ने प्रतियोगिता में 2.5 लाख रुपये जीते हैं तो विजेता विद्याथी के स्कूल को 25 लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे. इसके लिए यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा, सीबीएसई, आईसीएई या प्रदेश के किसी भी बोर्ड के हर विद्यालय से दो बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. क्विज के लिए रजिस्ट्रएशन कराने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधक की होगी.

  • क्विज के लिए ऐसे करें आवेदन- क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय या साई की वेबसाईट http://www.fitindia.gov.in या http://www.fitindia.nta.ac.in/i/register का लिंक खोलना होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन फॉर्म प बच्चे और स्कूल के बारे में पूछे गए विवरण को भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद क्षेत्रिय खेल कार्यालय को सूचित करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से मुफ्त होगा.