विधानसभा में नमाज के लिए विशेष व्यवस्था तो हनुमान चालीसा के लिए क्यों नहीं: BJP विधायक

 

पटना। झारखंड के बाद बिहार में भी BJP विधायकों ने हनुमान चालीसा के पाठ के लिए विधानसभा परिसर में जगह मुहैया कराने की आवाज बुलंद की है। मधुबनी जिला में बिस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और दरभंगा जिले के केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ने इस ओर विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट किया है। भाजपा के दोनों विधायकों की मांग है कि हिंदू भावनाओं का ख्याल रखते हुए विधानसभा में मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए स्थान आदि की व्यवस्था कराई जाए। बचौल ने विधानसभा अध्यक्ष से मंगलवार के दिन विशेष अवकाश की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह शुक्रवार को मोहलत दी जाती है उसी तरह मंगलवार को विधायकों को अतिरिक्त समय दिया जाए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विधानसभा में दोपहर 12 से दो बजे तक और विधान परिषद में दोपहर 12:30 से 02:30 बजे तक सदन की कार्यवाही इसलिए स्थगित रहती है, ताकि मुस्लिम विधायक नमाज अदा कर सकें। बाकी कार्य-दिवस में भोजनावकाश महज एक घंटा के लिए होता है। शुक्रवार के अतिरिक्त कार्य-दिवसों में विधानसभा में दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक और विधान परिषद में 01:30 से 02:30 बजे तक भोजनावकाश रहता है। 
 
दरअसल, झारखंड विधानसभा में मुस्लिम विधायक और कर्मचारियों द्वारा नमाज अदा करने के लिए अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की गई है। उसका हवाला देते हुए वहां BJP द्वारा हिंदू विधायकों के साथ दूसरे मतावलंबी विधायकों के लिए भी पूजा-पाठ के निमित स्थान आदि निर्धारित करने की मांग की जा रही है। मांग अभी मौखिक, आवेदन देकर लिखित रूप में होगा आग्रह : बहरहाल बिहार विधानसभा परिसर में मंगलवार को हनुमान चालीसा पढऩे के लिए अलग से जगह देने की मांग होने लगी है। भाजपा विधायकों का कहना है कि विधानसभा सभी धार्मिक समुदाय का आदर करती है। इसलिए मंगलवार को हनुमान चालीसा पढऩे के लिए अतिरिक्त छुट्टी दी जाए। इसके लिए अलग से व्यवस्था हो, ताकि सभी धर्मों के प्रति विधायिका की सम-दृष्टि बनी रहे। बचौल बता रहे कि हालांकि अभी तक इस बाबत लिखित रूप से आग्रह नहीं किया गया है, लेकिन संबंधित प्राधिकार को शीघ्र आवेदन देकर इसकी मांग की जाएगी।