भारत ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। जहाँ एक तरफ अमेरिका जैसे ताकतवर देश कोरोना वायरस से लड़ने में नाकामयाब हो रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ भारत ने इसका टीका तैयार कर लिया है। टीके के सभी शोध लगभग पूरे होने वाले हैं। जल्द ही यह टीका भारत समेत पूरी दुनिया के लोगों की जान बचने में मददगार साबित होगा। टीका बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कोरोना से लड़ने वाले टीके की खोज कर ली है।
कंपनी के चेयरमैन डॉक्टर कृष्णा एल्ला ने बताया है कि वायरस से लड़ने के लिए अपना टीका तैयार कर लिया है। यह देश का पहला टीका है, जो कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने में मददगार है। इसका नाम कोरो-वैक रखा गया है। इसको नाक में डाला जाएगा। यह इतना प्रभावी है कि सामान्य फ्लू होने पर भी इसका उपयोग किया जा सकता है। डॉक्टर एल्ला ने बताया है कि कंपनी ने टीके का क्लीनिकल ट्रायल अमेरिका में करना शुरू कर दिया है।
अमेरिका में जानवर और इंसानों के ऊपर एक साथ ट्रायल होता है। इसे सुरक्षा मानकों की मंजूरी मिलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। एक बार अमेरिका की मंजूरी मिल जाए, इसके बाद टीके को लांच कर दिया जाएगा। बता दें कि जब दुनिया में जीका वायरस फैला था, तभी भारत की इसी कंपनी ने इस बीमारी से बचने का पहला टीका उपलब्ध कराया था। वहीँ इस कंपनी ने h1 n1 इन्फ्लूएंजा का टीक भी बेहद जल्दी से तैयार किया था।