घर में मिला बरसों पुराना टिफिन, जब खोलकर देखा तो रह गए दंग


मुंबई। कहते हैं ना कि किस्मत कब कहा से पलट जाएं कोई भरोसा नहीं...इस सीधा उदारहण एक कपल पर बिल्‍कुल सटीक बैठती है। एक जोड़े ने किसी बंद पड़े हुए पुराने घर को खरीदा और उसकी हल्की फुल्की मरम्मत और सफाई करवाई जिसके बाद वो उसमे रहने चले गये और इसके बाद उन्होंने बेसमेंट की सफाई की और वहां पड़ी सारी बेकार की चीजो को हटाने लगे और हटाने के बाद उन्हें जो दिखा वो काफी अलग ही किस्म की चीज थी।

 

ये एक टिफिन का डिब्बा था जो पड़ा हुआ धुल फांक रहा था, परिवार वालो ने देखा तो सोचा कि चलो एक बार कम से कम खोलकर के तो देखा जाए आखिर इसमें हैक्या? जब उन्होंने खोलकर के देखा तो सबकी आँखे फटी की फटी ही रह गयी।

 

जी हां, उस पुराने लंच बॉक्स में 1951 के अखबार के नीचे ढ़ेर सारे अमेरिकी डॉलर सम्भाल कर रखे गए थे जिनकी कीमत तकरीबन 15 लाख डॉलर के आस पास थी। ऐसे में पुराने लंच बॉक्स ने इस कपल की किस्मत ही बदल दी और फिर तो उनके खुशी के ठिकाने ही ना रह। वैसे भी बिना किसी उम्मीद और बिना किसी प्रयास के किसी को इतनी बड़ी रकम मिल जाए तो फिर किसी के भी होश उड़ सकते हैं।