वित्तमंत्री ने SBI चैयरमैन को लगा दी बड़ी फटकार, बताया 'बेरहम' और...


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार को कड़ी फटकार लगा दी है। इतना ही नहीं वित्त मंत्री ने एसबीआई को 'अयोग्य' और 'हृदयहीन बैंक' तक कह दिया। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप से यह खुलासा हुआ है। वित्तमंत्री ने फरवरी में गुवाहाटी में आयोजित एक संपर्क कार्यक्रम के दौरान एसबीआई के चेयरमैन को फटकार लगा दी।

 

ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कॉनफेडरेशन ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार को वित्त मंत्री द्वारा फटकरने की आलोचना की है। एसोसिएशन का दावा है कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप से यह खुलासा हुआ है। संगठन ने कहा, उन्होंने (वित्त मंत्री ने) रजनीश कुमार (एसबीआई के चेयरमैन) की तीखी आलोचना कर उनपर आरोप लगाया कि वह ऋण देने में, विशेष रूप से असम के चाय बगान कामगारों को लोन देने में, असफल रहे हैं।

 

एआईबीओसी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि 27 फरवरी, 2020 को गुवाहाटी में आयोजित कार्यक्रम में असम के वित्त मंत्री और डीएफएस के अन्य अधिकारियों तथा अन्य बैंकों के प्रमुखों की उपस्थिति में वित्तमंत्री ने एसबीआई और उसके चेयरमैन रजनीश कुमार की काफी आलोचना की। एआईबीओसी बैंक अधिकारियों का सबसे बड़ा संगठन है, इसकी सदस्य संख्या करीब तीन लाख 20 हजार की है। संगठन का दावा है कि वित्त मंत्री ने एसबीआई को 'हृदयहीन बैंक' बताया और देश के सबसे बड़े बैंक के प्रमुख का अपमान किया।