यहां के किसान सेव बेचकर कमाते है लाखों रुपए


इन दिनों सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश का एक गांव मिसाल बना हुआ है। अक्सर आपने शिमला का नाम तो सुना ही होगा। वहां से लगभग 92 किलोमीटर दूर एक गांव है। जहां के किसानों ने कमाई का अजब गजब काम किया है।


सेव की खेती करके बने अमीर- हिमाचल का मड़ावग हमारे देश का सबसे अमीर गांव में शुमार था। क्योंकि यहां के किसानों ने सेबों की खेती की। सालाना लगभग सात लाख पेटी सेब का उत्पादन किया, जिसने यहां के किसान अमीर बन गए। बता दें कि यहां हर परिवार की सालाना आमदनी 70 से 75 लाख रुपये है।