सिगरेट-शराब को हाथ तक नहीं लगाते डोनाल्‍ड ट्रंप, है ये खास वजह...


नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय सफल भारत यात्रा के बाद अमेरिका वापसी के लिए रवाना हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार को भारत पहुंचे थे। गुजरात में उनका भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के भारत आने की खुशी में काफी जोर शोर से तैयारीयां की गई थी। उनके खाने पीने का बेहद खास बंदोवस्त भी किया गया है लेकिन हर चीजों के शौकिन रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप भले ही इतने ऊंचे ओहदे पर हैं लेकिन इसके बाद भी वो कभी शराब को हाथ नहीं लगाते। शान सी जिंदगी जीने वाले ट्रंप ने हर क्षेत्र में अपने कारनामों से एक अलग पहचान बनाई। और काफी पैसा भी कमाया। लेकिन इसके बाद भी वो इऩ बुरी आदतो से कोसो दूर रहे है।

 

डोनाल्ड ट्रंप का पूरा नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप है। पांच भाई-बहनों में डोनाल्ड चौथे नंबर पर हैं। ट्रंप ना सिगरेट पीते हैं ना शराब। इसके पीछे वजह है उनके भाई की मौत। ट्रंप के बड़े भाई की मौत शराब शराब पीने के कारण हुई थी। तबसे उन्होंने शराब को हाथ ना लगाने का फैसला किया। 

बचपन में ट्रंप काफी शरारती थे। बदमाशियां करने के कारण ट्रंप को उनके पिता ने मिलिट्री स्कूल भेज दिया था। ट्रंप जर्मफोब हैं। यानी उन्हें हाथ मिलाना पसंद नहीं है। ट्रंप अपने बड़े भाई के बहुत करीब थे और जब उनकी मौत हुई तो ट्रंप ने उसी दिन से सिगरेट और शराब न छूने की कसम खा ली थी। एक बार ट्रंप ने इस पर बात करते हुए कहा था कि आखिर में शराब ही वो चीज थी, जिसने उसे (फ्रेड) खत्म कर दिया। मुझे खुशी है कि मैं शराब नहीं पीता। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के एक भाई भी थे जिनकी मौत मात्र 43 साल की उम्र में हो गई।