शौचालय निर्माण के लिए जारी 11 करोड़ डंप होने से डीएम खफा, 99 प्रधानों और 72 सचिवों को चेतावनी


हरदोई में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण के लिए दिए गए बजट से शौचालय न बनवाने और बजट वापस न करने के मामले में डीएम ने सख्त रुख अपनाया है।


डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने 99 ग्राम प्रधानों और इन गांवों में तैनात 72 सचिवों के विरुद्ध 24 फरवरी तक ग्राम पंचायतों में डंप बजट वापस न करने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण के लिए बजट ग्राम पंचायतों को पंचायत राज विभाग ने उपलब्ध कराया था। ग्राम पंचायतों के खाते में ये बजट भेजा गया था। शनिवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शौचालय निर्माण की समीक्षा की तो पता चला कि 99 ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के 11 करोड़ 94 लाख 67 हजार 747 रुपये डंप हैं।


इस पर डीएम ने संबंधित ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में देर रात जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने 99 ग्राम प्रधानों और इन गांवों में तैनात 72 सचिवों को 24 फरवरी की शाम तक खातों में डंप बजट वापस न करने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है। इसको लेकर सभी एडीओ पंचायत को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।


Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image