राहुल ने PM पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा - युवा ऐसा डंडा मारेंगे कि इसको...


नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कोंडली के बाद हौज काजी में एक रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की। राहुल गांधी ने हौज काजी में रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा, हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता है।' राहुल गांधी ने कहा, 'सब लोग चाहते हैं कि चीन को कोई ना कोई बैलेंस करे। व्यापारियों ने अपना पैसा चीन में डाला और वहां वायरस हो गया। चीन की सब फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। पूरी दुनिया कह रही है कि हम अपना पैसा हिंदुस्तान में इन्वेस्ट करना चाहते हैं।'

 

राहुल गांधी ने कहा कि सब लोग चाहते हैं कि चीन को कोई न कोई बैलेंस करे। व्यापारियों ने अपना पैसा चीन में डाला और वहां वायरस हो गया। चीन की सब फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। पूरी दुनिया कह रही है कि हम अपना पैसा हिंदुस्तान में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। इसके पहले, कोंडली में भी राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया था। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा, 'नरेंद्र मोदी और केजरीवाल देश के लोगों को देशभक्ति सिखाते हैं। इसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि देश का हर नागरिक देशभक्त है। यह लोगों को विभाजित करने का तारीका है।'