मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में कियारा न्यूड दिख रही हैं। लेकिन क्या आप जानते है की इस फोटोशूट के समय मॉडल को किन किन परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, तो आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ये तो कोई भी कर सकता है। लेकिन नहीं, जिसे हम जितना आसान समझ रहे है, वो उतना आसान नहीं है।
एक मॉडल ने बताया है कि बोल्ड फोटोशूट कराते समय वास्तव में कैसा महसूस होता है और एक परफेक्ट शॉट के लिए उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मॉडल का कहना है कि फोटो देखकर लोगों को लगता है कि ये फोटोज कितनी आसानी से खिंचवाई गई हैं लेकिन लोगों से भरे एक कमरे में कपड़े उतारकर शॉट देना इतना आसान भी नहीं है। इस मॉडल ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर कर बताया है कि 10 साल पहले कराए एक न्यूड फोटो शूट ने किस तरह अपनी ही बॉडी को लेकर उनका कॉन्फिडेंस खत्म कर दिया।
उस समय ये महिला खुद मैगजीन में काम करती थी। उसने बताया कि मैगजीन की एडिटर उन महिलाओं पर एक स्टोरी करना चाहती थी जो अपनी स्किन और बॉडी को लेकर बिल्कुल बेफिक्र थीं। खासतौर से ये फोटोशूट और स्टोरी 30 साल की उम्र के आसपास की महिलाओं पर थी। महिला ने लिखा, 'मेरी हेल्थ अच्छी थी, मैं फिट और स्ट्रॉन्ग थी और मेरी कमर भी पतली थी। 'हालांकि मुझे अपनी बॉडी के कुछ फीचर्स पसंद नहीं थे पर बिना इसकी परवाह किए मैं अपनी बॉडी को लेकर बहुत अच्छा महसूस करती थी। जब मुझसे न्यूड फोटोशूट के लिए पूछा गया तो मैंने हां कर दिया।
मुझे यकीन था कि 10 साल बाद मुझे अपने इस फैसले से खुशी मिलेगी। महिला ने लिखा, 'फोटोशूट वाले दिन मैं नर्वस होने के साथ-साथ उत्साहित भी थी। शूट से पहले मेरी हेयरस्टाइल चेंज की गई और मेकअप किया गया। आर्ट डायरेक्टर और फोटोग्राफर आपस में बातें कर रही थीं मेरा शूट कैसे शुरू किया जाए।