ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागी मिसाइलें, ट्रंप बोले- हमारी सेना दुनिया में सबसे मजबूत

ईरान और अमेरिका के बीच लगातार तनाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी के दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए दर्जनभर से अधिक मिसाइलें दागी हैं।





ईरान और अमेरिका के बीच लगातार तनाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी के दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल करते  हुए दर्जनभर से अधिक मिसाइलें दागी हैं। पेंटागन ने ईरान के इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका और गठबंधन सेना के ठिकानों पर 1 दर्जन से अधिक मिसाइलों से हमला किया गया है।


हमले के बाद अमेरिका ने क्या कुछ कहा ?


अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि सब ठीक है! ईरान ने इराक में स्थित दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है। इस हमले में जो नुकसान हुआ है उसका जायजा लिया जा रहा है। इसी के साथ ट्रंप ने कहा कि हमारे पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है। हालांकि इस पूरे मामले में ट्रंप बुधवार को अपना बयान जारी करेंगे।