CAA के विरोध प्रदर्शन में बच्चों को शामिल करने वालों पर होगी कार्यवाई


सहारनपुर। सहारनपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शनों में बच्चों के शामिल किए जाने को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि ऐसा करने वालो के खिलाफ किशोर देखभाल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।

 

अग्रवाल ने कहा कि सहारनपुर रेंज में CAA के विरोध में हुए प्रदर्शनों में यह बात सामने आई है कि कम उम्र के बच्चों को प्रदर्शनों में ने/न केवल बडी तादाद में शामिल किया बल्कि उनसे पत्थरबाजी भी कराई गई। इस तरह के मामलों का संज्ञान राष्ट्रीय बाल कल्याण संरक्षण आयोग ने लिया है और इस पर रोक लगाने की अपेक्षा पुलिस-प्रशासन से की है।

 

उन्होंने इस संबंध में रेंज के तीनों जिलों सहारनपुर ,मुजफ्फरनगर और शामली के एसएसपी से रिर्पोट भी मांगी है। उसके बाद जुलूस-प्रदर्शन और धरना आदि आंदोलन करने वाले आयोजकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।