बैंक एटीएम से एक सौ की जगह निकले पांच-पांच सौ के नोट


वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर में आज एक बैंक एटीएम से एक सौ रूपये की जगह पांच सौ रूपये के नोट निकलने की जानकारी होने के बाद लगी लंबी कतार और आपाधापी के बीच इसे बंद कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शहर के वडसर ब्रिज के निकट निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम से एंट्री की गयी रकम की जगह दोगुना पैसा निकलने की बात फैलते ही बहुत से लोग वहां जुट गये। कई लोगों ने पैसे निकाले और इस बीच इस एटीएम में नोट डालने वाली कंपनी तथा बैंक के कर्मी भी वहां पुलिस के साथ पहुंच गये।

 

आनन फानन में लोगों को हटा कर यज्ञपुरूष काम्प्लेक्स स्थित इस एटीएम को बंद कर जब इसकी जांच की गयी तो पता चला कि दोगुना पैसा तो नहीं बल्कि तकनीकी खामी की वजह से एक सौ रूपये की जगह पांच सौ रूपये के नोट निकल रहे थे। कई लोगों ने इस तरह से पैसा निकाला भी था। पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जायेगी कि कितने लोगों ने एक सौ की जगह पांच सौ के नोट लिये हैं। इसके लिए तकनीकी डाटा के मिलान के अलावा सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जायेगी।