शूटिंग के दौरन हादसे का शिकार हुई परिणीति, गर्दन पर..


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई हैं। बता दें कि परिणीति पिछले कई दिनों से बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं हालांकि इस दौरान उनकी गर्दन में लगी चोट के चलते उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी।

 

यह जानकारी अभिनेत्री परिणीति ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए दी। परिणीति ने लिखा-मैंने और साइना की पूरी टीम ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि कहीं मैं चोटिल न हो जाऊं, पर मैं हो गई। पर मैं हो गई। फिलहाल मैं पूरी तरह से आराम कर रही हूं और खुद को एक बार फिर बैडमिंटन खेलने के लिए तैयार कर रही हूं। परिणीति इस तस्वीर में पीठ करके बैठी हुई हैं और गर्दन पर नीले रंग का बैंडेड लगा है। डॉक्टरों ने उन्हे आराम करने की सलाह दी है।