टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का कुछ समय पहले की लंदन में अपनी पीठ की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें वह सर्जरी के बाद पहली बार जिम में कसरत करते नजर आए। जिसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें इंटरनेट पर ट्रोल कर दिया।
दरअसल, हार्दिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, पिलेट्स मेरे फिर होने में मेरी मदद करने के लिए हैं। पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर होने के लिए, जो कुछ भी मैं कर सकता हूं, वह कर रहा हूं। आपकी सभी का उत्साहवर्धक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। जिसके बाद बुमराह ने वीडियो में आ रहे आवाज के बारे में लिखा, सर आप प्रेशर कुकर की तरह आवाज कर रहे हैं।