शिवसेना ने लिखा कि 'एनडीए' के जन्म और प्रसव पीड़ा को शिवसेना ने अनुभव किया है। भारतीय जनता पार्टी के बगल में जब कोई भी कोई खड़ा नहीं होना चाहता था और हिंदुत्व व राष्ट्रवाद जैसे शब्दों को देश की राजनीति में कोई पूछता भी नहीं था तब और उसके पहले भी जनसंघ के जमाने से शिवसेना ने बीजेपी का साथ दिया था।
महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी और शिवसेना की तकरार दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। शिवसेना पर अक्सर हमलावर रहने वाली शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक बार फिर बीजेपी को निशाना बनाया है। शिवसेना ने अपने संपादकीय में बीजेपी के सामने सवालों की झड़ी लगा दी। हमें एनडीए से निकालने वाले तुम कौन हो? शिवसेना ने लिखा कि 'एनडीए' के जन्म और प्रसव पीड़ा को शिवसेना ने अनुभव किया है। भारतीय जनता पार्टी के बगल में जब कोई भी कोई खड़ा नहीं होना चाहता था और हिंदुत्व व राष्ट्रवाद जैसे शब्दों को देश की राजनीति में कोई पूछता भी नहीं था तब और उसके पहले भी जनसंघ के जमाने से शिवसेना ने बीजेपी का साथ दिया था।
लेख में लिखा गया है कि आज 'एनडीए' का प्रमुख या निमंत्रक कौन है इसका उत्तर मिलेगा क्या? बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में राष्ट्रद्रोही और पाकिस्तानियों के गीत गानेवाली महबूबा मुफ्ती के साथ सत्ता के लिए निकाह करनेवाली भाजपा ने 'एनडीए' की अनुमति ली थी क्या? मोदी का विरोध करनेवाले और मोदी पर कठोर टिप्पणी करनेवाले नीतीश कुमार की कमर पर फिर से 'एनडीए' की लंगोट पहनाते समय तुमने हमसे अनुमति ली थी क्या?