उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के छोटे छोटे उद्यमियों की आमदनी बढ़ाने और उनके उत्पादों को विश्व बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है और ओडीओपी इस दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है। आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य की पवैलियन का अवलोकन करते हुए यह बात कही।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार सभी वर्गों के लोगों की सहायता कर रही है। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है और इस मेले में लगाए गए स्टालों को देखकर पता चलता है कि प्रदेश के लोग कितने हुनरमंद हैं। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश निवेश के मामले में भी काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। लघु उद्योगों के लिए ग्रेटर नॉएडा में 300 एकड़ की जमीन देने के एक प्रपोजल पर विचार किया जा रहा है। इसमें लगभग 1500 करोड़ रूपये का निवेश होगा और साठ हज़ार लोगों को नौकरियां मिलेंगी।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के मामले में तेज़ी से काम कर रही है। प्रदेश में निवेश के लिए माकूल वातावरण तैयार करने के साथ ही राज्य सरकार ने निवेश के लिए निवेश मित्र पोर्टल लांच की है। इस पोर्टल के जरिए निवेशक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और एक निश्चित अवधि के अंदर ही अधिकारियों को उनके निवेश को लेकर निर्णय लेना होगा। इससे निवेश में पारदर्शिता तो आ ही रही है, बल्कि निवेशकों में भरोसा भी बढ़ रहा है।