नोएडा में हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार


नोएडा। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में फरार चले रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात एसटीएफ और नोएडा के सेक्टर-24 पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस पर फायरिेग करते हुए भागने लगा।

 

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश मेहरगनी हमीरपुर जिले के राठ कस्बे का रहने वाला है। उसके पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि मेहरगनी ने वर्ष 2005 में एक बच्चे की हत्या की थी, जिसके बाद अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। यह बदमाश वर्ष 2008 में प्रयागराज से पुलिस हिरासत में फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया कि इस बदमाश की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।