पालघर। महाराष्ट्र में पालघर जिला पुलिस ने यहां मेडिकल कालेज के एक छात्रा की कथित रूप से रेगिंग किए जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गयी है। पीड़ित छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की रात डॉ. एमएल धावड़े ट्रस्ट के रूलर होम्योपैथिक आयुर्विज्ञान संस्थान में एक समारोह की तैयारी के दौरान सीनियरों ने उसकी रेगिंग की। उसने आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है।
महाराष्ट्र में मेडिकल छात्रा की रेगिंग मामले की जांच शुरू