क्रिकेट मैच देखने पहुंची सनी लियोन - की जमकर मस्ती


मुंबई। आबुधाबी में जारी टी-10 लीग बॉलीवुड की खूबसूरत सनी लियोन नजर आई। सनी लियोन टी-10 लीग में दिल्ली को सपोर्ट करते नजर आईं। इस दौरान टीम की जर्सी पहने सनी लियोन स्टेडियम में फैंस के साथ जमकर मस्ती की, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि अबू धाबी टी-10 टूर्नामेंट की रिब्रांडेड टीम दिल्ली बुल्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन को ब्रांड अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।

 

15 नवंबर से 24 नंवबर तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन, ऑस्ट्रेलियाई स्टार शेन वॉटसन, वेस्टइंडीज के फ्लेमबाएंट खिलाड़ी आंद्रे रसेल, श्रीलंका के यार्कर किंग लसिथ मलिंगा और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी जैसे खिलाड़ी खेल रहे हैं। दिल्ली बुल्स की ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए जाने के बाद लियोन ने कहा था, "मुझे जोश व गर्व से पूर्ण इस टीम के साथ जुड़ने की बहुत खुशी है। मुझे जर्सी का यह रंग बहुत पसंद है और मैं अपनी टीम दिल्ली बुल्स को खेल के लिए शुभकामनाएं देती हूं।