ऑकलैंड। क्रिकेट मैचों में अंपायर की भूमिका निभाने वाले 51 वर्षिय स्टीराट पूर्व में एडल्ट फिल्मों के स्टार रह चुके हैं। 10 साल पहले जब उनकी गुप्त पहचान का खुलासा हुआ तो उन्हें पद से हटा दिया गया था। इस महीने 5 नवंबर को न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में चौथे अंपायर के रूप में गार्थ स्टीराट ने अंपायरिंग की थी। गार्थ स्टीराट ने स्टीव पारनेल नाम से पहले एडल्ट फिल्मो में काम किया हैं। न्यूज़ीलैण्ड के रहने वाले गार्थ स्टीराट 10 साल पहले न्यूज़ीलैण्ड गोल्फर्स एसोसिएशन के प्रमुख भी रह चुके हैं। गार्थ स्टीराट ने फिर क्रिकेट में अंपायरिंग लिए अपना भाग्य आजमाया और उसमें वो कामयाब रहे। उन्होंने कई महिला अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की हैं और 5 नवंबर को न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच में चौथे अंपायर के रूप में काम किया। इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने इंग्लैंड को 14 रनों से शिकस्त दी थी।
एडल्ट फिल्मों का हीरो अब क्रिकेट में कर रहा है अंपायरिंग