रांची। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए तीन उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी जिसमें उसने जुगसलाई, जगन्नाथपुर एवं तमाड़ से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने अपनी चैथी सूची में जुगसलाई सीट से मोतीराम बाउड़ी को मैदान में उतारा है जहां से राज्य के जलसंसाधन मंत्री और आजसू के विधायक रामचंद्र सहिस चुनाव मैदान में हैं।
वर्तमान में आजसू का भाजपा के साथ गठबंधन टूटता नजर आ रहा है क्योंकि दोनोंपार्टियां अपने-अपने रुख पर अड़ी हुई हैं और दोनों ने ही एक-दूसरे के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े कर दिये हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने दोहराया है कि भाजपा ने आजसू के लिए नौ सीटें छोड़ रखी हैं और अब उन्हें तय करना है कि वह इस समझौते के लिए तैयार हैं कि नहीं? 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने आजसू को समझौते के तहत आठ सीटें दी थीं जिसमें से उसने पांच सीटें जीती थीं।आजसू ने 19 उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिये हैं जिनमें 15 उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवारों खिलाफ हैं।