घ प्रमुख ने महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर बड़ा बयान दिया है। सरसंघचालक मोहन भागवत ने इशारों इशारों में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे तनाव पर दोनों दलों को नसीहत दी है।
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है। शिवसेना ने केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनकी बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। शिवसेना लगातार कभी अपने बयानों से तो कभी मुखपत्र के माध्यम से बीजेपी के प्रति हमलावर है। इन सब के बीच संघ प्रमुख ने महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर बड़ा बयान दिया है। सरसंघचालक मोहन भागवत ने इशारों इशारों में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे तनाव पर दोनों दलों को नसीहत दी है। संघ प्रमुख ने कहा कि आपस में लड़ने से दोनों को हानि होगी। साथ ही भागवत ने कहा कि सबको पता है स्वार्थ से नुकसान होगा लेकिन लोग स्वार्थ नहीं छोड़ते हैं।