वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान के अधिकारियों द्वारा इंटरनेट बंद किये जाने के प्रयासों की निंदा की है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टगस ने यह जानकारी दी। ऑर्टगस ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका काफी समय से पीड़ति ईरानी लोगों के साथ खड़ा है प्रदर्शनकारी प्रशासन द्वारा भ्रष्ट शासन और अन्याय का विरोध कर रहे हैं। हम इंटरनेट बंद किये जाने के प्रयासों की निंदा करते है। नेटब्लॉक सिविल सोसाइटी समूह के अनुसार ईरान देशभर में इंटरनेट बंद करने में कामयाब रहा है। उल्लेखनीय है कि ईरान पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के विरोध प्रदर्शन रैली के दौरान शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
अमेरिका ने ईरान द्वारा इंटरनेट बंद करने की निंदा की