आज शाम बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट खूबसूरत सजा मंदिर


नई दिल्‍ली। बद्रीनाथ धाम के कपाट आज यानि रविवार को शाम 5:13 बजे शीतकाल के लिए 6 माह की अवधि के लिए बंद हो जायेंगे। कपाट के बंद होने से पहले यहां दर्शन करने वाले श्रद्दालुओं का तांता लगा हुआ है, मंदिर को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है, मालूम हो कि अलकनंदा नदी के किनारे स्थित यह हिन्दू धर्म के चार धामों में शुमार है. यहां भगवान विष्णु 6 माह निद्रा में रहते हैं और 6 माह जागते हैं।

वहीं, शनिवार को कपाट बंद करने की प्रक्रिया में मुख्य पुजारी रावल स्त्री रूप रखकर मां लक्ष्मी को न्योता देने गये।

 

17 नवंबर को मां लक्ष्मी का स्त्री रूप रखकर रावल बद्रीश पंचायत में मां लक्ष्मी को विराजमान करेंगे और उसके साथ ही भगवान बद्रीविशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। माना जाता है कि बद्रीनाथ धाम में 6 महीने मनुष्य द्वारा पूजा की जाती है और 6 महीने देवताओं के द्वारा पूजा की जाती है। ग्रीष्मकाल में मानव यहां भगवान बद्रीविशाल की पूजा करते हैं और शीतकाल में देवताओं द्वारा पूजा की जाती है।