उत्तर प्रदेश के एक एसडीएम ने अनोखा अभियान शुरू किया है. गुरुवार को करवाचौथ के दिन उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों से सेल्फी खींचने और पोस्ट करने का आह्वान किया है और जिनके घर टॉयलेट नहीं है उन्हें यह उपलब्ध कराया जाएगा.
- सेल्फी के जरिए लोगों की होगी पहचान, प्रशासन करेगा इंतजाम
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा टॉयलेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा स्वच्छ भारत मिशन को लेकर देशभर में जागरूकता फैलती जा रही है. अब इस मुहिम को आगे बढ़ाने में उत्तर प्रदेश के एक एसडीएम ने अनोखा अभियान चलाया है. गुरुवार को करवाचौथ के दिन उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों से सेल्फी खींचने और पोस्ट करने का आह्वान किया है और जिनके घर टॉयलेट नहीं है उन्हें यह उपलब्ध कराया जाएगा.
संभल के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) दीपेंद्र यादव ने अपने प्रशासनिक क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि करवाचौथ के दिए लोग अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. उन्होंने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी जिनके घर में टॉयलेट नहीं है, उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह उपलब्ध कराया जाएगा.