सांसद कौशल किशोर की चौपाल में आवास व शौचालय घोटालों की शकायत

सिधौली:- सीतापुर के सिधौली ब्लाक अंतर्गत आवासों में ग्राम प्रधानों द्वारा गबन व अपने चहेतों को आवास आवंटित के आरोप लगाए गए ।सांसद कौशल किशोर ने बुधवार को सिधौली ब्लाक के रायपुर देव सिंह में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना। और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सिधौली ब्लाक के ग्राम फतेहपुर वा मजरा रायपुर देव सिंह में चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने आवास और शौचालय में ग्राम प्रधान द्वारा किए गए घोटालों की शिकायत सांसद कौशल किशोर से की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ग्राम पंचायत अंतर्गत अधिकतर शौचालय मानक विहीन बनाए गए हैं। कई लोगों ने आरोप लगाया कि शौचालय की मात्र पहली किस्त ₹5000 ही मिली है ।बाकी पैसा ग्राम प्रधान व सिगरेट खा गए हैं ।ग्राम वासियों ने सांसद कौशल किशोर की चौपाल में यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास में भी ग्राम प्रधान द्वारा पैसा खाया गया है ।ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान पर अपने करीबियों को आवास आवंटित करने का भी आरोप लगाया तथा अपने करीबियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाया गया और पात्रों को लाभ से वंचित किया गया है ।सांसद द्वारा आरोपों की जांच एडीओ को सौंपी गई है। सांसद की चौपाल में सांसद के साथ सिधौली ब्लाक प्रमुख विजय प्रकाश पान्डे के साथ क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image