पत्रकार को बियर पीना पड़ा महंगा - देने पड़े 50 लाख रुपए


मैनचेस्टर (ब्रिटेन)। मैनचेस्टर के एक होटल ने ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार से एक बीयर के लिए 50 लाख रुपए वसूल लिए। दरअसल, मैनचेस्टर के एक होटल ने ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार से एक बीयर के लिए 50 लाख रुपए वसूल लिए। जिसके बाद हंगामा मच गया। पत्रकार पीटर लालोर ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में खेल संपादक हैं। पीटर लालोर एशेज टेस्ट सीरीज कवर करने के लिए ब्रिटेन गए थे। होटल में उन्होंने अपने साथियों के साथ एक बीयर ऑर्डर किया था। इसके पीटर ने जब बिल का भुगतान कर रहे थे तो वो उस वक्त चश्मा नहीं पहने हुए थे। इसी दौरान पेमेंट मशीन में कुछ गड़बड़ी हुई और बिल का भुगतान हो गया।

 

जब बार में मौजूद स्टाफ ने बिल का स्लिप देखी तो शॉक रह गई। उसने पीटर लालोर को बताया कि आपसे 50 लाख से अधिक के बिल का भुगतान हो गया है। 50 लाख के भुगतान के बाद पीटर फौरन मैनेजर के पास पहुंचे। बिल में करेक्शन करने को कहा। मैनेजर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके अतिरिक्त पैसे जल्द ही उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। होटल के प्रवक्त ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और जहां भी गलती हुई है उसे ठीक करेंगे। हम इस मामले में माफी मांगते हैं। जल्द ही उनका पैसा लौटा दिया जाएगा। बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस को होटल मैनेजमेंट ने दो केले का 413 रुपये का बिल भेजा था।