गौशाला पर लगे ताले के मामले ने ठेकेदार ने भुगतान न होने का लगाया आरोप

अलीगढ़ तहसील खैर क्षेत्र के गांव लोहागढ़ पंचायत के गांव नयावास की गौशाला पर ताला लगे मामले में नया मोड़ आ गया है ठेकेदार अकील खान ने ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव और वीडियो आज पर कई माह से भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गौशाला पर ताला उसने खुद लगाया है जब तक गौशाला निर्माण का भुगतान नहीं होगा ताला नहीं खुलेगा वही ग्राम प्रधान पति चंद्रवीर का कहना है कि गौशाला के लिए उनके पास कोई पैसा नहीं आया यदि गौशाला में गोवंशों को रखा जाएगा तो उनके लिए चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पाएगी अब देखना है कि प्रशासन कब तक इस समस्या का समाधान करा पाता है और किसानों की बर्बाद हो रही फसल को कब तक बचा पाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा


वाइट ग्राम प्रधान पति चंद्रवीर उर्फ चंदू 


वाइट गऊशाला ठेकेदार अकील खान