गैंगरेप के आरोपी एडीपीआरओ और एडीओ पंचायत सस्‍पेंड


एक युवती से गैंगरेप के आरोपी सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी व एडीओ पंचायत को शासन ने मंगलवार को निलम्बित कर दिया है। इसी मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी व विकास भवन के प्रधान सहायक को पहले ही निलम्बित किया जा चुका है।


एक युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 8 सितम्बर की रात को जिला पंचायत राज अधिकारी ओमप्रकाश पाण्डेय, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नित्यानंद, एडीओ पंचायत दीनानाथ, विकास भवन के प्रधान सहायक रामधनेश यादव व ठेकेदार ऋषिकेश तिवारी पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। 9 सितम्बर को जिला विकास अधिकारी ने प्रधान सहायक रामधनेश यादव को निलम्बित कर दिया था।


उसी दिन देर रात को शासन ने जिला पंचायत राज अधिकारी ओमप्रकाश पाण्डेय को भी निलम्बित कर दिया था, लेकिन सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नित्यानंद प्रजापति व एडीओ पंचायत दीनानाथ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इधर जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए सीडीओ शिवशरणप्पा जी एन के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी थी। कमेटी ने बीते दिनों पीड़ित युवती का बयान भी दर्ज किया था। उसी समय से माना जा रहा था कि एडीपीआरओ व एडीओ पंचायत पर ही शीघ्र ही गाज गिर सकती है। मंगलवार की शाम को शासन ने दोनों को निलम्बित कर दिया।