सीतापुर के सिंधौली ब्लाक में कई पंचायतों में विकास की रफ्तार तेज


सीतापुर, सिंधौली ब्लाक में कुछ पंचायतों ने उल्लेखनीय विकास कार्य किया है


कुंवरपुर, नीलगांव, रेवान कलां, पहाड़पुर, छावन, चंदेसुआ, जयपालपुर, गोधना, बांसखेड़ा, उमरा, शिवरा, उनई, आदि ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जो विकास में अग्रणी हैं

 

इन पंचायतों में विकास कार्य इसलिए व्यापक स्तर पर हो रहा है कि यहां के मौजूदा ग्राम प्रधान बड़े जुझारू, कर्तव्यनिष्ठ और जनता से किए अपने वादों पर खरे उतरने वाले साबित हुए हैं

 

ऐसे कुछ ग्राम प्रधान का जिक्र नीचे किया गया है :-

 

बात की शुरुआत अकोहरा की प्रधान काफिया खातून और उनके प्रतिनिधि पति उस्मान से करनी होगी, हर घर को लाभ और विकास से उन्होंने जोड़ा है आखिर ऐसे ही लगातार तीन बार से वे प्रधान यूं ही नहीं चुने जा रहे हैं

 

बांसखेड़ा पंचायत के रामचन्द्र यादव 

इनकी कोशिशों से पंचायत में चौतरफा विकास हुआ है सड़कें, नाली, खड़ंजे, शौचालय, उज्जवला गैस, बिजली आदि की सुविधा सभी ग्राम निवासियों तक पहुंचाईं गई हैं, अधिकाधिक लोगों को आवास दिए गए हैं, किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाया गया है, प्रधान रामचन्द्र यादव ने अपनी कोशिशों से स्वच्छता अभियान को विशेष गति दी है, खुद लोगों को खुले में शौच के विरुद्ध जागरूक किया है

 

उमरा के रामशंकर दि्वेदी ने प्रधान रहते हुए तो कई उल्लेखनीय विकास कार्य कराए ही हैं, प्रधान होने से पहले भी वे क्षेत्र में कार्य कराते रहे हैं, नानकपुर से उमरा संपर्क मार्ग पर बिछा खड़ंजा उनकी कोशिशों का नतीजा है, उनकी पंचायत के स्कूल ब्लाक के बेहतरीन स्कूलों में शुमार हैं

 

पहाड़ापुर के अमर सिंह सर्वप्रिय प्रधान हैं, कुछ सच्चे प्रधानों में एक हैं, पूरी ईमानदारी से अपने क्षेत्र के विकास और लोगों की सेवा में लगे हैं, जब कहीं भी नए पंचायत भवन नहीं बन रहे ऐसे में उन्होंने अपने प्रयासों से पंचायत भवन बनवाया, शमशान का निर्माण करवाया

 

गोधना के कमालुद्दीन अंसारी अपनी जिम्मेदारी किसी जुनून की तरह निभा रहे हैं, क्षेत्र के जाने माने व्यवसाई हैं लेकिन अपने व्यवसाय को समय ना देकर बस पंचायत के विकास में लगे हैं, उन्हें इसके लिए सम्मानित भी किया जा चुका है, कमालुद्दीन अंसारी ने पंचायत में इंटरलाकिंग पर विशेष ध्यान दिया है 

 

विकास कार्य बेरसापुर पंचायत के भी देखने वाले हैं, प्रधान जुगल किशोर हर योजना का लाभ को दिलवाया है और हर जरूरी काम को प्रस्तावित करा रखा है मिड डे मील बेहतर है और सबसे उल्लेखनीय बात यह कि नदी किनारे गांव की तलहटी में प्रधान ने एक शवदाह गृह का प्रस्ताव किया है जो बनने के बाद ब्लाक में सबसे अच्छा होगा

 

मुजफ्फरपुर के प्रधान प्रदीप कुमार सिंह प्रधान संघ के अध्यक्ष भी हैं बहुत से विकास कार्य उन्होंने कराए हैं कई कार्य करवाने के प्रयास में हैं ,उनकी कोशिश है गांव किसी मुख्य सड़क से जुड़वाया जा सके

 

रामपुर टड़वा में बहुत विकास कार्य हुए हैं पर आंगनबाड़ी केंद्र का आधा अधूरा काम छोड़कर चला गया है प्रशासन में कोई सुन नहीं रहा है

 

बौनाभारी, अलमापुर, अलादादपुर,  अम्बरपुर, कटसरैया, बहेरवा, खरवलिया, टड़ई कलां, टड़ई खुर्द, कुंवरपुर, रायपुर कुंवरपुर, कसावां, काशीपुर, झखरावां, बाड़ी, मऊ ,उनई, सराय, अकबरपुर उनई, दक्खिनगांव, गुलरिहा, अहेवा, शिवरा, खजुरिया, छावन और हीरपुर, हमीरपुर आदि पंचायतों में ग्राम प्रधान ने काफी विकास कार्य कराए हैं

 

मनवा के के हारून अंसारी ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए तन मन और धन से कोशिश की है और कई कार्य में अपना खुद का धन खर्च किया है, मनवा में मिड डे मील की बढ़िया व्यवस्था कर रखी है प्रधान ने, कई दिनों का राशन एडवांस में स्कूलों के गोदाम में रखा रहता है, वे कई

जरूरी काम करवाने के प्रयास में हैं

 

हरदोइया की प्रधान मरियम खातून और प्रतिनिधि निजामुद्दीन ने अपनी पंचायत में शौचालय और आवास का लाभ अधिकांश पात्रों को दिलाया है अन्य कार्य भी कराए जा रहे हैं

 

सहजनपुर के प्रधान आनंद प्रकाश तेज तर्रार युवा और उच्च शिक्षित प्रधान हैं पूरी पंचायत में बहुत से निर्माण कार्य इनकी कोशिशों से हो रहे हैं अन्य कार्य करवाने की कोशिश में जी जान से लगे हैं 

मुरहाडीह की प्रधान मायावती अपनी पंचायत की जनता के लिए जी जान से समर्पित हैं, स्कूलों में अच्छा कार्य हुआ है मजरों तक संपर्क मार्ग बन रहे हैं

 

जटहा के प्रतिनिधि नीमचंद ने आरसीसी सड़कें, स्कूल आदि जगहों पर अच्छा कार्य करवाया है

 

सिंहपुर के विजय कुमार ने अपनी पंचायत में इंटरलाकिंग जलभराव आदि की समस्या से निजात पाने की कोशिश की है

 

अलबदा में स्कूल सड़क नाली खड़जों पर विशेष ध्यान दिया गया है, गांव में विकास को लेकर कई जगह असमानता है जिसे ठीक कराने की कोशिश प्रधान जन्नतुन निशां द्वारा की जा रही है

 

अहमदपुर जट ग्राम पंचायत में भी हर विकास कार्य का लाभ पात्र तक पहुंचा है, प्रधान नज्मी परवीन की विशेषता है कि किसी भी ग्राम निवासी की फरियाद उन तक पहुंची तो तत्काल समाधान किया जाता है

गड़िया हसनपुर, गंधौली, सरसौली, जयपालपुर की भी ऐसी ही अच्छी स्थिति है