राशन वितरण व्यवस्था देखने गांव पहुंचे डीएम, लापरवाह डीएसओ का रोक दिया वेतन


ग्रामीणों को बांटे जा रहे राशन को लेकर प्रशासन गंभीर है। पिछले दिनों मिली शिकायतों को डीएम ने संज्ञान में लिया। सोमवार को इसकी जांच करने के लिए डीएम खुद सिमरिया गांव पहुंच गए। डीएसओ का पता किया तो वे मुख्यालय से गायब मिले। उनके एक का वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांग लिया। जिले में राशन वितरण किया जा रहा है, प्रशासन के लिए राशन वितरण का महत्वपूर्ण कार्य है। इसके बाद भी डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह डीएम से बिना पूछे जिला मुख्यालय से गायब रहे। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह का एक दिन का वेतन रोक दिया है।











डीएम दिनेश कुमार सिंह ने ग्राम सिमरिया में सरकारी उचित दर की दुकान पर हो रहे राशन वितरण का औचक निरीक्षण किया। कोटेदार द्वारा खाद्यान्न लेने वाले लाभार्थियों को पीओएस मशीन से निकली पर्ची न देने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कोटेदार मीरा देवी से कहा कि लाभार्थियों को पर्ची जरूर दी जाए। डीएम ने बालक राम और मुनीशा के खाद्यान्न को चेक कराया तो वजन तथा सही पैसे कोटेदार द्वारा लिए गए। कोटेदार को गांव के लोगों के सामने शपथ दिलाई कि ईमानदारी से सभी लोगों को राशन वितरण करेंगे।