नर-मादा सांप ने गीता को डंस लिया. इसके बाद गीता को तुरंत दोहरीघाट अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
इंसान के लिए मोबाइल इन दिनों इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि इसके चक्कर में वह अपने आस-पास की चीजों को भी अंदेखा कर देता है. यह अंदेखी कई बार जान जोखिम में डाल देती है और ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश में देखने को मिला, जहां फोन पर बात करने बिजी एक महिला ने अपने बिस्टर पर बैठें दो सांप को नहीं देखा और उन सांप के काटने से उसकी मौत हो गई.
यह मामला गोरखपुर का है. गगहा इलाके के रियांव गांव में रहने वाले जयसिंह यादव काम के सिलसिले में थाईलैंड में रहता है और उसकी पत्नी यहीं भारत में है. जयसिंह ने अपनी पत्नी गीता को फोन किया. फोन पर बात करते-करते गीता अपने बिस्तर बैठने लगी.
वह फोन में इतनी बिजी थी कि बिस्टर पर पहले से ही मौजूद दो सांप को उसने नहीं देखा और उनपर जा बैठी. नर-मादा सांप ने गीता को डंस लिया. इसके बाद गीता को तुरंत दोहरीघाट अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
वहीं इससे गुस्साए लोगों ने दोनों करैत सांप को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल गीता के घर में मातम मचा हुआ. इस घटना के बाद ये सीख भी मिलती है कि हमेशा फोन पर लगे रहना आपको मुश्किल में डाल सकता है, इसलिए बेपरवाह होकर फोन का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है.