पति इतना प्‍यार करते हैं कभी लड़ाई नहीं हुई, बीवी बोली- इनसे तलाक चाहिए

महिला ने कहा कि दोनों की कभी बहस नहीं हुई और शादी के साल भर गुजर गए हैं, मगर पति कभी उस पर चिल्‍लाया नहीं.



संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) में एक पत्‍नी ने इसलिए तलाक मांगा है क्‍योंकि उसका पति उसे 'बेहद प्‍यार' करता है. महिला कहती है कि उसका शौहर घर के कामों में उसकी मदद करता है और उसे खूब तोहफे देता है. खलीज टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने एक शरिया कोर्ट को बताया कि उसके शौहर ने कभी उससे बहस नहीं की, ना ही कभी उसपर चिल्‍लाया. हमेशा प्‍यार से बात की.


महिला ने कहा कि दोनों की कभी बहस नहीं हुई और शादी के साल भर गुजर गए हैं, मगर पति कभी उस पर चिल्‍लाया नहीं. जब महिला ने शौहर के वजन को लेकर शिकायत की तो उसने डायटिंग और एक्‍सरसाइज शुरू कर दी.


महिला कहती है, “मैं बेसब्री से लड़ाई के दिन का इंतजार कर रही हूं मगर इतने रोमांटिक पति के होते हुए ऐसा असंभव लगता है. वो हमेशा मुझे माफ कर देते हैं और रोज तोहफों की बरसात करते हैं.


शौहर ने अदालत से बीवी की अर्जी ठुकराने की गुहार लगाई. अदालत ने मामले को स्‍थगित करते हुए जोड़े को एक और मौका दिया है.


इतने प्रेम के बावजूद, महिला का दावा है कि उसकी जिंदगी 'नर्क' बन गई है. उसने शिकायत की है कि 'पति का प्‍यार और मोह बहुत ज्‍यादा' है इसलिए उसने तलाक की अर्जी दी. महिला ने अदालत में कहा, “मैं उनके प्‍यार और स्‍नेह से अभिभूत हूं. उन्‍होंने बिना मेरे कहे घर साफ करने में मेरी मदद की.”