नयी दिल्ली। निलंबित बाल रोग विशेषज्ञ कफील खान ने शनिवार को मांग की कि उन्हें पूरे सम्मान के साथ बहाल किया जाए और मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। खान ने नयी दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में संवाददाताओं से कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार को मृतक बच्चों के परिजन से माफी मांगनी चाहिए और उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि डॉक्टर निजी क्लीनिक चलाते थे जांच में यह आरोप गलत साबित नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा, ''मैं मांग करता हूं कि मुझे पूरे सम्मान के साथ नौकरी पर बहाल किया जाए और मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।'' गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दस अगस्त 2017 की रात करीब 30 बच्चों की मौत हो गई थी और अगले कुछ दिनों में 34 बच्चे काल-कवलित हो गए थे। यह जानकारी उस वक्त अधिकारियों ने दी थी।