- किसी युवक ने नाबालिग का बनाया वीडियो, पुलिस अफसरों को किया टैग
- डीजीपी ने मामले का लिया संज्ञान तो हुई कार्रवाई
लखनऊ. अपने आठ साल बच्चे को बाइक की सवारी कराना एक पिता को भारी पड़ा है। नाबालिग बाइक से दूध बेचने जा रहा था। तभी किसी ने उसका वीडियो बनाकर यूपी पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग कर दिया। डीजीपी के निर्देश पर गाड़ी मालिक पर 8500 रूपए का ई-चालान किया गया है। नए मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक गाड़ी मालिक पर 30 हजार का जुर्माना व तीन माह की जेल भी हो सकती ह
दरअसल, मंगलवार को करीब आठ साल का बच्चा हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा था। उसकी बाइक पर दूध की बंबी लगी थी। तभी एक युवक ने उसका वीडियो बना लिया। नाम भी पूछा। यह भी बताया कि, इस उम्र में बाइक चलाना गलत है। कुछ हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा। गाड़ी पर यूपी 32 जेयू 0249 नंबर दर्ज था, जो काकोरी के दूध व्यवसायी के नाम रजिस्टर्ड है। इसके बाद युवक ने वीडियो को पुलिस अफसरों को सोशल मीडिया पर टैग कर दिया।
वीडियो का डीजीपी ओपी सिंह ने संज्ञान लिया। जिसके बाद लखनऊ पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी ट्रैफिक पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि, बाइक नंबर के आधार पर मौजूदा चालान प्रक्रिया के तहत 8500 रूपए का शमन शुल्क तय करते हुए चालान काटा गया है। संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नाबालिग के बाइक चलाने और अभिभावक को बाइक देने की भी धारा लगाई गई है। इसका निस्तारण कोर्ट करेगा, जिसमें तीस हजार जुर्माना व सजा का भी प्रावधान है।