गाजीपुर में कोटेदार पर धांधली का आरोप लगाते हुए इलाके के प्रधान और बीडीसी ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। दोनों ने 100 नंबर पर फोन कर जलसमाधि का एलान किया और तालाब में कूद गए। घटना भदौरा ब्लाक के मिश्रवलिया गांव में हुई। दोनों का आरोप है कि कोटेदार पर राशन धांधली करता है।
भदौरा ब्लाक के मिश्रवलिया गांव में सीताराम की राशन की सरकारी दुकान है। रविवार को कुछ ग्रामीण प्रधान के पास पहुंचे और कोटेदार द्वारा राशन नहीं देने की शिकायत की। ग्राम प्रधान प्यारेचंद राम और बीडीसी अश्विनी तिवारी ने कोटेदार से इस बारे में बात की तो उसने गंभीरता नहीं दिखाई। इस पर प्रधान और बीडीसी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की।
दोनों ने अफसरों के न आने पर जलसमाधि लेने का एलान भी कर दिया। इसके बाद यूपी-100 को फोन कर दोनों तालाब में कूद गए। हालांकि पानी कम होने से वे डूबे नहीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। पुलिस पहले उन्हें अस्पताल ले गई। मेडिकल के बाद उन्हें थाने लाया गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में रखा है। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। एसडीएम ने कोटेदार के चालान की बात कही है।