राबर्ट्सगंज ब्लाक के मारकुंडी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निलंबित दुकान से जुड़े कार्डधारकों से ही नए दुकानदार का चयन कराए जाने की मांग की।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मारकुण्डी में सरकारी सस्ते गल्ले की दो दुकान है। इसमें सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार छोटनलाल की दुकान निलंबित हो चुकी है। यहां से जुडे़ कार्डधारकों को दूसरे कोटेदार चतुरी प्रसाद के यहां से अटैच कर दिया गया है। निलंबित कोटेदार के स्थान पर नए कोटेदार का चयन 14 सितम्बर को प्राथमिक विद्यालय मारकुण्डी परिसर में किया जाना है। उन्होंने कहा कि निलंबित कोटे की दुकान से जुडे़ जितने भी कार्डधारक हैं, उन्ही कार्डधारकों से नए कोटेदार का चयन कराया जाना चाहिए, जिससे किसी भी तरह की धांधली न हो सके। उन्होंने कहा कि दूसरे कोटेदार से जुडे़ कार्डधारक इस नए दुकानदार के चयन में मताधिकार का प्रयोग न करें। क्योंकि उनका निलंबित कोटेदार छोटनलाल की दुकान से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में निलंबित कोटे की दुकान के चयन के लिए उससे जुडे़ कार्डधारकों से राशन कार्ड व आधार कार्ड के आधार पर गोपनीय मतदान कराया जाए। इस मौके पर शिवनाथ, राजाराम, सोहन बिंद, चैतू बैगा, रामबली, बैगा, शकुन्तला, मनोज कुमार गिरी, चतुर पासवान, सुक्खू बैगा, राजेश, राजकुमारी, उधम सिंह यादव, श्यामलाल, कमली, दुलेश बैगा आदि मौजूद रहे।