इमरान खान पर यूपी के महराजगंज में केस दर्ज

इमरान खान ने कहा था कि जिस तरह के हालात कश्मीर में हैं, उन्हें देखकर दुनियाभर के 130 करोड़ मुस्लिम चरमपंथी हो जाएंगे



पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश के महराजगंज की सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज हुआ है. सिविल कोर्ट के वकील विनय कुमार पांडेय ने 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.


'दुश्मनी फैला रहे इमरान खान'
वकील विनय कुमार पांडेय ने बताया कि इमरान खान के खिलाफ यह मुकदमा राष्ट्रद्रोह और दो वर्गों के बीच दुश्मनी फैलाने के तहत दर्ज किया गया है. महराजगंज के रहने वाले विनय ने आरोप लगाया कि इमरान खान अपने बयानों से भारत में हमेशा राष्ट्रद्रोह और दो वर्गों के बीच दुश्मनी फैलाने का काम कर रहे हैं.


बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में भी पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ एक ऐसा ही मुकदमा दर्ज हुआ है. सीजेएम कोर्ट में दायर मुकदमे को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. 21 अक्टूबर को इस मामले में अगली सुनवाई होगी. वकील सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा में इमरान खान ने एटमी युद्ध और जम्मू कश्मीर में उन्माद फैलाने की धमकी दी है.


'130 करोड़ मुस्लिम हो जाएंगे चरमपंथी'
बता दें कि इमरान खान ने द्विपक्षीय होने के बावजूद कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र महासभा में उठाया. उन्होंने दुनिया को भड़काने के अंदाज में भाषण दिया और आतंकवाद की बहस में धर्म को घसीटा. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात कश्मीर में हैं, उन्हें देखकर दुनियाभर के 130 करोड़ मुस्लिम चरमपंथी हो जाएंगे.


इमरान ने कहा कि 'सोचता हूं कि मैं कश्मीर में हूं. वहां 55 दिनों से कैद हूं. मैं मुस्लिम महिलाओं से बलात्कार की बातें सुनता हूं. मैं देखता हूं कि सुरक्षा बल घरों में घुस रहे हैं. इन हालात में मैं भी बंदूक उठा लेता. आप कश्मीरियों को मजबूर कर रहे हैं.'