गाजियाबाद : ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी व सचिवों का रोस्टर बनाया जा रहा है। उन्हें हर दिन एक ग्राम पंचायत में नियत समय में बैठना होगा, जिससे वह आसानी से ग्रामीणों को सुलभ हो सकें। रोजाना ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर विकास कार्यों के साथ ग्रामीणों की समस्या का समाधान करेंगे। शासन के निर्देश पर अधिकारियों का ग्राम पंचायत वार रोस्टर बनाया जा रहा है।
यह फैसला प्रदेश में ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों की कमी के चलते लिया गया है। वहीं इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों का भार संभालने में भी आसानी होगी। शासन से निर्देश मिलते ही चारों विकासखंडों में आने वाली 161 ग्राम पंचायतों के लिए रोस्टर बनाया जा रहा है। जिला विकास अधिकारी भाल चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत सचिवों को निर्धारित दिवस पर उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुननी होंगी। पंचायत भवनों में अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर व बैठने का दिन अंकित रहेगा। जिससे लोगों को आसानी रहे। वहीं उपस्थिति काल के दौरान मोबाइल भी आन रहना अनिवार्य होगा। प्रतिदिन बैठेंगे दिवस अधिकारी
विकासखंड कार्यालय में रोजाना एक सहायक विकास अधिकारी को दिवस अधिकारी के रूप में तैनात किया जाएगा। दिवस अधिकारी ब्लाक में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे। आम जनता के निर्धारित समय पर किसी तरह की बैठक आयोजित नहीं की जाएगी।