बाराबंकी में रामपुर कटरा थाना सफदरगंज में निर्धारित रूट से मय पुलिस फोर्स के साथ अलम का जुलूस निकल रहा था. मार्ग में ही एक व्यक्ति जय श्रीराम यादव का निवास है. उसके द्वारा परंपरागत जुलूस मैं व्यवधान डालने का प्रयास किया गया. जिससे 3-4 मुस्लिम पक्ष को डंडे से हल्की चोट आई हैं. एसपी आकाश तोमर ने बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से माहौल की नार्मल करते हुए जुलुस को आगे बढाया. मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में करते हुए जुलूस निकलवाए जा रहा है. कोई पथराव व आगजनी की घटना नहीं हुई है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है. बता दें कि पुलिस किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पहले से तैयार थी. इस कारण जो भी असामजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया उनका प्रसाशन की सख्ती के चलते नाकाम हो गया और जुलुस पुरे जोशोखरोश से आगे बढ़ता गया.
एसपी की सूझबूझ से बाराबंकी में शांतिपूर्ण तरीके से निकल रहा है अलम का जुलूस