आज़म खान के दरवाजे पर नहीं बची जगह, जहाँ और नोटिस किये जा सके चस्पा अभी तो शुरुआत है!


रामपुर. जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) के लिए जमीन अतिक्रमण से लेकर भैंस चोरी और डकैती तक के मामले में फंसे सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) के घर की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. आजम के घर के गेट के बाहर चस्पा हुए अदालती नोटिसों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही हैं. सोमवार रात भी आजम के घर के बाहर गंज थाने की पुलिस ने उनके साथ ही उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फातिमा और बेटे विधायक अब्दुल्ला के नाम से नोटिस चस्पा किए.

बता दें सांसद बनने के बाद से ही आजम खान पर करीब 84 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इसमें जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों से संबंधित 30 मुकदमे शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक घर पर किसी द्वारा नोटिस रिसीव न किए जाने की स्थिति में नोटिस चस्पा किए हैं. वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि पूरा गेट अदालती नोटिस की वजह से पटा पड़ा है. गंज थाने के दरोगा रामवीर सिंह ने बताया कि सोमवार रात तीनों के समन और आजम के आवास के मुख्य गेट पर चस्पा कर दिए गए. इन तीनों में से कोई भी मौजूद नहीं था. इसलिए गेट पर चस्पा कर दिए गए हैं. हालांकि, देर रात सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद इन नोटिसों को हटा दिया गया और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन नोटिसों को किसने हटाया.


 


Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image