प्रदेश सरकार ने जिला पंचायतों में कांजी हाउसों के पुनर्निर्माण व स्थापना तथा कांजी हाउसों में गोवंश संरक्षण, निराश्रित पशु संरक्षण के अवस्थापना पर आने वाले खर्च के लिए 36.56 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
इसमें कांजी हाउसों के पुनर्निर्माण व स्थापना के लिए 20 करोड़ तथा कांजी हाउसों में गोवंश संरक्षण, निराश्रित पशु संरक्षण के अवस्थापना पर आने वाले खर्च के लिए 16 करोड़ 56 लाख 80 हजार रपये जारी किए गए हैं। यह रकम 25 जिला पंचायतों के लिए जारी की गई है।
इनमें मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, अलीगढ़, कासगंज, लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, खीरी, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, अमेठी, मिर्जापुर, चंदौल्ी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, बलिया, झांसी, जालौन, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट शामिल हैं।