पटना। पटना नगर निगम में मंगलवार को जमकर हंगामा हो गया। यहां एक महिला पार्षद ने आरोप लगाया है कि महापौर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने बोर्ड मीटिंग के दौरान उसे देखकर कई बार आंख मारी। इस घटना के सामने आने के बाद पार्षदों ने बोर्ड मीटिंग में हंगामा कर दिया। महिला पार्षद पिंकी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मीटिंग के दौरान मेयर के बेटे शिशिर उन्हें देखकर मुस्कुराए और आंख मारी।
पिंकी देवी की माने तो उन्होंने शुरुआत में इस घटना को अनदेखा किया, लेकिन शिशिर ने बार-बार अपनी हरकत जारी रखी। 'मैंने उसे चेतावनी दी कि उसकी शिकायत में उसकी मां से कर दूंगी तो उसने कहा कि जाओ और शिकायत कर दो।
जब मैंने इस घटना की शिकायत म्युनिसिपल काउंसिल को की तो महापौर ने मेरे द्वारा ध्यान आकर्षण करने के लिए ये सब करने का आरोप लगाया। मैं चाहती हूं कि इस मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देखें, जिससे आगे से ऐसा घटनाक्रम दोबारा ना हो। '