कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दिन भर चली बैठक के बाद सोनिया गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। देर रात कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
राहुल गांधी द्वारा इस्तीफा वापस लेने से इनकार करने के बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने शनिवार को सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष होंगी। इससे पहले आज दो बार सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई जिसमें नेताओं ने राहुल से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। राहुल के नहीं मानने के बाद सीडब्ल्यूसी ने सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया।
नए अध्यक्ष को लेकर सुबह हुई सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद नेताओं ने पांच अलग-अलग समूहों में मंथन किया। इन समूहों के परामर्श की रिपोर्ट के आधार पर सीडब्ल्यूसी ने रात आठ बजे दोबारा बैठक कर निर्णय किया कि राहुल गांधी को पद पर बनाये रखा जाये लेकिन राहुल इसके लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी से अध्यक्ष बनने का आग्रह किया जिसे उन्होंने थोड़ी ना-नुकर के बाद स्वीकार कर लिया।
देखा जाये तो गांधी परिवार पर पूरी तरह आश्रित देश की सबसे पुरानी पार्टी अपने नेताओं की लंबी सूची में से एक भी ऐसा नाम नहीं खोज पाई जो पार्टी को नेतृत्व प्रदान कर सके। शनिवार सुबह जब कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई थी तो पार्टी नेताओं में यह आम राय बनी कि राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करते रहना चाहिए, हालांकि गांधी ने सीडब्ल्यूसी बैठक में पहले ही स्पष्ट कर दिया कि वह अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार नहीं करेंगे।