महबूबनगर। तेलगांना में एक कांस्टेबल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्वंतत्रता दिवस के मौके पर जिस कांस्टेबल को 'बेस्ट कांस्टेबल अवॉर्ड' मिला था। उसे मिले इस सम्मान से ना सिर्फ उसका स्टॉफ और जवान खुद गर्व महसूस कर रहा था। उसके अगले ही दिन उसने ऐसा काम किया जिससे अब उसे शर्मिंदा होना पड़ रहा है।
दरअसल अवार्ड मिलने के एक दिन बाद ही पुलिस जवान 17 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया है। तेलंगाना सरकार के मंत्री श्रीनिवास गौड़ ने एसपी रेमा राजेश्वरी की मौजूदगी में 15 अगस्त के दिन कांस्टेबल पल्ले तिरुपति रेड्डी को 'बेस्ट कांस्टेबल' अवार्ड दिया था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित रमेश ने एसीबी को कांस्टेबल तिरुपति द्वारा एक साल से परेशान करने और रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके बाद एसीबी ने आरोपी जवान को शुक्रवार शाम 5 बजे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।