माधौपुर में नया बना पंचायत भवन
अहमदाबाद कटौली में विकास कार्य
लखनऊ:
काकोरी मलिहाबाद की कुछ पंचायतों ने तो इन दोनों ब्लाक में कमाल का विकास कार्य किया है
मलहा, कटौती, फतेहनगर, बहेलिया, मीठेनगर, दौलतपुर, मनकौटी, सरावां, अहमदाबाद कटौली, हमिरापुर, नई बस्ती धनेवा, बिराहिमपुर, माधौपुर, आदि ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जो विकास में अग्रणी हैं
इन पंचायतों में विकास कार्य इसलिए व्यापक स्तर पर हो रहा है कि यहां के मौजूदा ग्राम प्रधान बड़े जुझारू, कर्तव्यनिष्ठ और जनता से किए अपने वादों पर खरे उतरने वाले साबित हुए हैं
ऐसे ही एक प्रधान हैं माधौपुर पंचायत के सरोज कुमार
इनकी कोशिशों से माधौपुर पंचायत में चौतरफा विकास हुआ है सड़कें, नाली, खड़ंजे, शौचालय, उज्जवला गैस, बिजली आदि की सुविधा सभी ग्राम निवासियों तक पहुंचाईं गई हैं, अधिकाधिक लोगों को आवास दिए गए हैं, किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाया गया है,
प्रधान सरोज कुमार ने अपनी कोशिशों से नए पंचायत भवन का निर्माण करवाया है, ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष होने के नाते वे मुश्किलों से घिरे प्रधानों की समस्याओं का समाधान करवाते हैं
दौलतपुर के सुलेमान बेग कुछ सच्चे प्रधानों में एक हैं, पूरी ईमानदारी से अपने क्षेत्र के विकास और लोगों की सेवा में लगे हैं
अहमदाबाद कटौली के अतीक अहमद ने जितने बढ़िया काम करवाएं हैं वे देखने के काबिल हैं स्कूल और इंटरलाकिंग का काम अच्छा हुआ है
काकोरी ब्लाक के कई प्रधानों ने भी अपनी पंचायतों में उल्लेखनीय कार्य करवाए हैं जलियामऊ, दोना, गहलवारा, काकराबाद, गोपारामऊ, अमेठिया सलेमपुर, दसदोई, आदि प्रमुख हैं