उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे हैं बच्चियों से जुड़े आपराधिक मामले, दो और वारदातें आईं सामने

उत्तर प्रदेश में लगातार बच्चियों के साथ होने वाले आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बिजनौर से आया है, जहां दो अलग-अलग इलाकों में बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है।




बिजनौर। शहर में दो अलग-अलग बच्चियों के साथ करीबी लोगों द्वारा ही कथित दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास किए जाने के मामले सामने आए हैं। एक मामले में आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि नगीना गांव निवासी सात वर्षीय बच्ची अपनी ताई के साथ बढ़ापुर के गांव नंगला चक्का गयी थी।


वहां बुधवार की रात उसके रिश्ते के चाचा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी घटना थाना बढ़ापुर के गांव इस्माइलपुर की है जहां आठ साल की बच्ची को उसके रिश्ते के चाचा ने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। प्रभारी एसपी के अनुसार, अभियुक्त फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।


 


हाल ही में हुई अलीगढ़ में एक ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या ने सभी का दिल दहला दिया है।