अभिनेत्री गुल पनाग बोलीं- क्या मुझे चोर बाजार में मिल सकती है EVM
एग्जिट पोल के रुझानों के बाद अचानक EVM संबंधी आरोपों की भी बाढ़ आ गई है। राबड़ी देवी से लेकर गुल पनाग तक सभी ईवीएम को लेकर शंका-कुशंका व्यक्त कर रहे हैं।


फिल्म अभिनेत्री और आप नेता गुल पनाग ने ट्‍वीट कर कटाक्ष किया कि मुझे यादगार के रूप में रखने के लिए एक अदद EVM चाहिए। क्या मुझे यह चोर बाजार से मिल सकती है? उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में अलग अलग स्थानों से ईवीएम बरामद हो रही हैं।

 

इसके जवाब में ट्‍विटर एक व्यक्ति ने कहा कि आपको ईवीएम सौरभ भारद्वाज से मिल सकती है। एक अन्य ने कहा कि आप दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर जा सकती हैं। यह चोर बाजार जैसा ही है। कई लोगों ने उन्हें ईवीएम खरीदने के लिए अलग अलग मार्केट में जाने की सलाह दी। एक ने कहा कि यह आपको कांग्रेस कार्यालय में मिल सकती है। एक अन्य ने कहा कि आप इसके लिए केजरीवाल से कह सकती हैं।


राबड़ी देवी को भी गड़बड़ी की आशंका : दूसरी ओर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी गड़बड़ी की आशंका जताई है, राबड़ी देवी ट्वीट कर दावा किया है कि गिनती से पहले स्ट्रांग रूम के बाहर से ईवीएम बरामद हो रही हैं।

भाजपाइयों ने पकड़ा संदिग्ध : फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी में बने EVM स्ट्रांग रूम के पास सोमवार की देर रात भाजपाइयों ने एक संदिग्ध युवक को पत्थर कटर मशीन के साथ दबोच लिया। भाजपाइयों का आरोप है कि इसके पीछे बसपा हो सकती है।

 

इससे पहले यूपी के चंदौली में भी ईवीएम से लदे एक वाहन के जिला मुख्यालय आने के बाद यहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। सपा ने आरोप लगाया था कि प्रशासन के अधिकारी भाजपा की शह पर ईवीएम बदल रहे हैं।






 



 


 


Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image